UKD Leader Joined Congress : यूकेडी को बड़ा झटका, एक दर्जन से ज्यादा लोग कांग्रेस में हुए शामिल

UKD Leader Joined Congress :  उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव में 3 से 4 महीने का वक्त बाकी है । वहीं 2022 विधानसभा चुनावों से पहले नेता और मंत्री विधायकों का पार्टी बदलने का दौर जारी है । बता दें, कि आज यानी सोमवार यूकेडी के एक दर्जन से ज्यादा नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

UKD Leader Joined Congress : उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर यह रही कि आज यूकेडी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, बता दें कि यूकेडी के एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने आज यानि सोमवार को कांग्रेस का दामन थामा । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और हरीश रावत की उपस्थिति में यूकेडी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

ये भी पढ़े : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा पर आरोप, कहा- भाजपा ने हमारे कार्यक्रम में डाली है बाधा

UKD Leader Joined Congress : कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला

यूकेडी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने के बाद कार्यकर्ताओं ने 2022 में जीत का दावा किया ।  कांग्रेस में शामिल होने के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। बताया यह भी जा रहा है कि जल्द पौड़ी जिले के कई नेता कार्यकर्ता भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं इन नेताओं में जिला अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक सचिव, समेत चार सौ से ज्यादा नेता शामिल हैं । बताया जा रहा है कि यह नेता जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।