CM Dhami Emergency Meeting : कोरोना को लेकर सीएम धामी ने ली आपातकालीन बैठक, शादी समारोह में 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल

CM Dhami Emergency Meeting : उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क हो गई है जिसको देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन बैठक ली और बैठक में अहम निर्देश देते हुए प्रदेश में सभी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

CM Dhami Emergency Meeting : धरना प्रदर्शन पर अग्रीम आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंध

कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों की आपातकालीन बैठक ली है जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश जारी करते हुए कहा ​है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त फिलहाल नहीं दी जाएगी।

CM Dhami Emergency Meeting : 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे स्कूल

कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये भी आदेश जारी किए हैं कि गुरूवार से 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे और 6 दिन में से 3 दिन ही बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे। साथ ही रोको टोका अभियान को भी फिर से शुरू किया जाएगा जिसके तहत बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही होगी।

CM Dhami Emergency Meeting : निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही मिलेगा प्रवेश

बैठक के दौरान सीएम पुष्कर ने ये भी आदेश जारी किए है की निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा साथ ही समस्त कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। इसके अलावा शादियों में दोनों पक्षों से मिलाकर कुल 200 लोग ही शादी में शामिल हो सकेंगे।

ये भी पढ़े : आईएएस दीपक रावत की मुराद हुई पूरी, कुमाऊं कमिश्‍नर की दीपक को मिली जिम्मेदारी