Uttrakhand Crime : राजधानी देहरादून में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देशित किया गया हैं। जिसके तहत देहरादून पुलिस द्वारा 03.08 .2022 की शाम को मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर रोड पर स्थित *स्पर्श स्पा सेंटर एंड सलून* पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालको द्वारा पीड़ित महिलाओं से अनैतिक व्यापार कराते हुए व अपराध में सम्मिलित अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया व 02 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया। चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है l
बताते चले कि अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।