Uttrakhand Budget Satra : मानदेय के मुद्दे पर रेखा आर्य ने विपक्ष को घेरा , कहा विपक्ष का काम है सिर्फ कमियां निकालना - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Uttrakhand Budget Satra : मानदेय के मुद्दे पर रेखा आर्य ने विपक्ष को घेरा , कहा विपक्ष का काम है सिर्फ कमियां निकालना

Uttrakhand Budget Satra : विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने आंगनबाड़ी कर्यक्रतियो से सम्बंधित विषय पर चर्चा की । विपक्षी विधायकगणों ने प्रदेश में आंगनबाड़ी कर्यक्रतियो की मानदेय,अवकाश,पोषाहार जैसे मुद्दों को उठाया । सदन में उठाये गए विधायकों के प्रश्नों का उत्तर माननीया मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने बड़ी शालीनता के साथ दिए। माननीया मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि बर्तमान में प्रदेश में 20 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिनका की संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है साथ ही उनके पोषाहार का वितरण भी नियमित रुप से किया जा रहा है ।

मंत्री रेखा आर्या ने मानदेय के मुद्दे पर विपक्ष को जमकर घेरा , रेखा आर्या ने कहा कि 2012 से 2017 तक राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही जिसमे इस दौरान केंद्र की और से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को 4 हजार 500,आंगनबाड़ी सहायिका को 2 हजार 250 तो मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को 3 हजार 500 दिया जाता था ।

वही इस दौरान राज्य में रही कांग्रेस सरकार की बात करे तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को 3 हजार , सहायिका को 1500 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को 1250 मानदेय मिलता था ।

मंत्री ने साल 2012 से 2017 के बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो के मानदेय बढ़ने के मामले पर जवाब देते हुए कहा कि इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का मानदेय 1500 ,सहायिका का 750 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का 1250 बढ़ाने का काम किया ,इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो के मानदेय में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नही हुई।

रेखा आर्यों ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो का मानदेय 7500 ,छत्तीसगढ़ जहां 6500 है तो वहीं उत्तराखंड में आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय 9300 है जो कि सबसे ज्यादा और ऐतिहासिक है ।