Uttrakhand Breaking : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए लंदन दौरे पर है। बतादें कि 28 सितंबर तक लंदन में अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लंदन में रोड शो का भी कार्यक्रम है और निवेशकों के साथ में बैठक इस दौरान सीएम धामी करेंगे व उद्योग, पर्यटन, कृषि ,आयुष जैसे विभाग में किस तरह से निवेश हो सकता है ।
उसको लेकर विचार मंथन किया जाएगा। उनका कहना है कि राज्य सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करने जा रही है उत्तराखंड के बुनियादी विकास को लेकर राज्य सरकार ने प्लान तैयार किया है। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और नए अवसर भी खुलेंगे।