Uttarkashi bus accident : हादसे में घायल हुए की लोगों का मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जाना हाल

Uttarkashi bus accident : प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी के गंगोत्री गंगगानी में बस दुर्घटना होने पर घायलों की स्थिति जानी। उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से दूरभाष पर वार्ता की और घायलों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर घायलों को अति शीघ्र हायर सेंटर रेफर किया जाए। जिस पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से अभी तक 26 लोगों को निकाला जा चुका है, मौके पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ मौजूद है।