Uttarakhand Breakings : कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत ने क्षेत्रवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

Uttarakhand Breakings : एक महीने के रोज़ों इबादतों व दुआओं के फल के रूप में रोजेदारों को अल्लाह की तरफ से तोफा व फल है ईदुल्फ़ितर यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांवली में आयोजित ईद मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को ईद की बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि साफ नियत से भूखे पेट ,प्यासी जुबान और सुर्ख आंखों से जब रोज़ेदार अपना रोज़ा खोलने से पहले दुआ करता है तो उसकी दुआएं अल्लाहताला कुबूल करते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के लोग भाग्यशाली हैं कि उनको ईद होली दीपावली क्रिसमस और गुरु पर्व समेत दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार मनाने को मिलते हैं।

कार्यक्रम में कांवली शास्रिनगर मस्ज़िद के इमाम मुहमद हमाद अहमद कासमी ने देश की तरक्की व आपसी भाई चारे के लिए दुआ करवाई। कार्यक्रम के संयोजक मो इकराम,पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, सुभान अली , सोनू काज़ी, इज़हार,अलाउद्दीन, संजय भारती, शुभम सैनी, प्रवीण कश्यप , सुल्तान, मैहमुदन, अख्तरी बेगम,अनुज दत्त शर्मा, अवधेश कथीरिया,अनिता दास,सुमन जखमोला आदि ने भी ईद की बधाई व शुभकामनाएं दीं। धस्माना ने द्रोणपुरी सत्तोवाली घाटी, लोहियानगर, ब्रह्मपुरी व माजरा में पहुंच कर भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।