Uttarakhand Breaking :कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल 09 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। बता दें कि एनडीए गठबंधन द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी को सर्वसहमति से अपना नेता चुने जाने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हर्ष जताया है। मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1962 के बाद यह पहला ऐसा अवसर है। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में देश हित के लिए जाने वाले फैसला जारी रहेंगे। साथ ही भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में कार्य होगा।