Smuggler Arrested : उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की स्मैक के साथ 1 गिरफ्तार - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Smuggler Arrested : उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की स्मैक के साथ 1 गिरफ्तार

Smuggler Arrested : राजधानी देहरादून की वंसत विहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है , पुलिस द्वारा टीम गठित कर लाखो की स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

Smuggler Arrested : उत्तराखंड में नशे का कारोबार व युवाओं में नशे की लत लगातार जोर पकड़ रही है । गौर करने वाली बात यह है कि नशे के इस कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं । इन अभियानों के तहत उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रही है ।

हाल ही में प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार के नेतृत्व में घटित हुई पुलिस टीम ने लाखों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार ने अवैध पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित की । जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा बीती 14 अगस्त को शाम के समय ‘पीर की माड़ी पास से एक अभियुक्त को 20.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार ने जानकारी दी की नशे की रोकथाम के लिए लम्बे समय से  प्रदेश में ऐसे अभियान चलाए जा रहे है, और आगे भविष्य में ऐसे अभियान जारी रहेंगे ।

ये भी पढ़े : Uttarakhand Congress Flag Hosting : कांग्रेस मुख्यालय में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने किया ध्वजारोहण

आरोपी ने पूछताछ में किया ये खुलासा
पुलिस द्वारा  गिरफ्तार हुए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बरेली से स्मैक खरीद कर लाता था और देहरादून में स्कूल कॉलेज के छात्रो के साथ ही मजदूरों को भी ऊंचे दामो में बेचा करता था ।  आरोपी ने पूछताछ के दौरान ये भी बताया कि वह लंबे समय से स्मैक तस्करी में संलिप्त था।

Smuggler Arrested : धारा 8/21 NDPS act के तहत हुआ मुकादमा दर्ज
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बसंत बिहार में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

ये भी पढ़े : Uttarakhand Police