Pm Praised CM Pushkar : युवा सोच के पीएम मोदी भी हुए कायल, रक्षा मंत्री के बाद पीएम मोदी ने भी की सीएम पुष्कर धामी की तारीफ

Pm Praised CM Pushkar : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सीएम पुष्कर को मेहनती मुख्यमंत्री बताते हुए उनकी तारीफ की है और कहा है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में बेहतर कार्य हो रहा है।

Pm Praised CM Pushkar : पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर को बताया मेहनती

उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता का दिल जीतने के साथ ही भाजपा हाईकमान के भी चहेते बनते दिख रहे हैं। बता दें बीते रोज़ जहां केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ अनोखे अंदाज़ में की तो वहीं अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सीएम पुष्कर की तारीफ की है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अलग-अलग ग्राम पंचायतों, जल समिति एवं सरपंचों से “जल जीवन संवाद” किया था जिसमें उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को युवा और मेहनती मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से उत्तराखण्ड में बेहतर काम हो रहा है और आगे भी उनके नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास होगा।

ये भी पढ़े : CM Pushkar tribute to Gandhiji : सीएम पुष्कर ने गांधी जी को श्रद्धांजलि की अर्पित, कहा— सभी को आचरण में अहिंसा का भाव लाने की है आवश्यता

केंद्रीय रक्षामंत्री ने भी की थी सीएम धामी की तारीफ

बता दें 1 अक्टूबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड दौरे पर रहे थे इस दौरान उन्होंने पौड़ा पीठासीन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ में ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने क्रिकेट के अंदाज में सीएम धामी की तारीफ करते हुए कहा कि 20—20 के आखरी ओवर में सीएम धामी को उतारा गया है और वो धाकड़ बल्लेबाज हैं। उन्होंने आगे लिखा की उत्तराखंड की जनता को उनसे काफी उम्मीद है और मुझे विश्वास है की वो सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वही दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी को भाजपा हाईकमान ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीएम चेहरा घोषित करने से साफ कर दिया है कि हाईकमान भी सीएम पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली से प्रभावित है।