heavy rains : डोईवाला विधानसभा की तलाई ग्रामसभा में भारी बारिश के चलते देर रात गांव की मुख्य सड़क का पुश्ता ढहने से करीब 20 मीटर सड़क का आधा भाग पुस्ते के साथ बह गया। तो वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में भी दो मकानों के उपर पुश्ता ढ़हने से मकान बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं हादसे में तीन लोगों को चोटें भी आई है।
heavy rains : 1 साल भी पूरा नहीं टिक पाई सड़क
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है जिस वजह से लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है तो वहीं देहरादून में भी बारिश के कहर के कारण दो क्षेत्रों में पुस्ता ढ़हने से भारी नुकसान हो गया है। दरहसल देहरादून के डोईवाला विधानसभा की तलाई ग्रामसभा में भारी बारिश के चलते देर रात गांव की मुख्य सड़क का पुश्ता ढहने से करीब 20 मीटर सड़क का आधा भाग पुस्ते के साथ बह गया। जिससे गांव की आवाजाही बन्द हो गई है। जिससे गांव की आवाजाही पूरी तरीके से बाधित हो गई है। बता दें यह सड़क आजादी के बाद पहली बार बनी थी। लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है की गांववाले साल भर भी इस रास्ते पर आवाजाही नहीं कर पाए। लगातार हो रही बारिश के कारण करीब 20 मीटर का पुश्ता जो सड़क के नीचे लगा था वह खिसक गया और बारिश में बह गया। पुश्ते के ढहने से सड़क भी नहीं टिक पाई और 20 मीटर के करीब सड़क का आधा हिस्सा उसके साथ ही ढह गया। अब गांव की आवाजाही रुक गई और लोग सड़क के किनारे—किनारे पैदल ही जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है की सड़क का निर्माण जल्द करवाया जाए और मार्ग को सुचारू किया जाए।
पहाड़ों की रानी मसूरी में 2 मकानों पर भूस्खलन, कई लोग चोटिल
तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला भूस्खलन के कारण दो घर क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें रह रहे लोगों को भी काफी चोटें आई है। पुश्ता दरकने से एक घर में एक आदमी आधा मलबे में दब गया जिसको कड़ी मश्क्कत के साथ सकुशल बाहर निकाल लिया गया है जबकि दूसरे घर में रह रहे 3 युवकों को भी घर पर मलबा गिरने से चोटें आई है हालंकि हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। बता दें हादसा मसूरी के किक्रेंग स्थित स्वीपर कॉलोनी का है जहां दो घरों पर अचानक से मलबा गिर गया और मलबा गिरने से हादसे में कई लोग चोटिल हो गए।