DlEd trained : सीएम धामी से मिले डीएलएड प्रशिक्षित, मांगे पूरी करने का सीएम से किया आग्रह

DlEd trained : पिछले 24 दिनों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती को शीघ्र पूर्ण करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में दिन रात्रि के धरने पर बैठे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सुबह अपने सभी विधायकों को ज्ञापन देने के बाद देर शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला।  प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती विगत 3 वर्षों से लंबित है, जिसका मुख्य कारण भर्ती संबंधी वादों का न्यायालय में प्रभावी पैरवी न होना है , इसलिए भर्ती को शीघ्र पूरी कराने हेतु भर्ती संबंधी समस्त वादों की पैरवी राज्य के महाधिवक्ता महोदय से करवाई जाए। मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया कि सरकार भर्ती को शीघ्र पूर्ण कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और अगली सुनवाई में इसकी पैरवी महाधिवक्ता महोदय ही करेंगे।

जरुर पढे़ : Sports Day in uttrakhand : ‘नीरज चोपड़ा ग्लोरी क्रॉस कंट्री रन’ का हुआ आयोजन, सीएम धामी ने किया फ्लैग आॅफ

DlEd trained : डायट डीएलएड प्रशिक्षित मुकेश चौहान

डायट डीएलएड प्रशिक्षित मुकेश चौहान ने बताया कि एक ओर जहां डायट डीएलएड संघठन प्राथमिक शिक्षक भर्ती को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए शिक्षा  निदेशालय में पिछले 24 दिनों से धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन, दिन रात्रि धरना,कैंडल मार्च, सचिवालय कूच, विधानसभा कूच कर चुका है वहीं दूसरी ओर बीएड महासंघ प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण करने की  बजाय पद वृद्धि के साथ साथ उन जिलों मे विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहा है जिन जिलों के बारे में विभागीय अधिकारी यह बता चुके हैं कि इन जिलों मे पहले से ही शिक्षक सरप्लस चल रहे हैं और अगर विज्ञापन फिर से निकलता है तो फिर यह मुद्दा न्यायालयी प्रकरण के तहत आ जायेगा।

मुख्यमंत्री से मिलने गए डायट डीएलएड के कितने सदस्य थे हमारे पास सदस्य चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी को कहा कि आपके द्वारा घोषित किए गए 22,000 सरकारी पदों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के भी 3000 पद भी सम्मिलित सम्मिलित है। अगर न्यायालय वादों के कारण प्राथमिक भर्ती समय से पूरी नहीं होती है तो  आपके 22000 पदों पर रोजगार देने का वादा भी अधूरा रह जाएगा।

ये भी पढे़ : उत्तराखण्ड