Dehradun Kathgodam Hadsa : देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, दर्दनाक मौत

Dehradun Kathgodam Hadsa : रूद्रपुर में चलती ट्रेन के सामने सेल्फी लेने के दौरान दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Dehradun Kathgodam Hadsa : मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे दोनों युवक

ट्रेन के सामने सेल्फी खिंचाना दो युवकों को महंगा पड़ गया जिसको उन्हें अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। दरहसल दोनों मृतक युवक रुद्रपुर शांति बिहार कॉलोनी में अपने जीजा के यहां आए हुए थे जो मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे। जो सेल्फी खिंचवाने के दौरान देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Dehradun Kathgodam Hadsa : पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बता दें कि दोनों मृतक युवक अपने जीजा के घर आए हुए थे जो पास के ही रेलवे ट्रेक पर सेल्फी खिंचा रहे थे  इस दौरान तेज़ रफ्तार देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन से युवकों की जोरदार टक्कर हो गई और युवक दूर जा गिरे जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़े : बिहार के बक्सर में अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर में निकली बारात