Big Breaking : उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का एक वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को फोन पर बात करते देखा जा सकता है । वीडियो में प्रदेश अध्यक्ष दल बदल को लेकर बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं और भाजपा में शामिल होने के लिए जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं.
वीडियो में भाजपा प्रेदश अध्यक्ष किसी को कांग्रेस से रिजाइन करने को कह रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये कहो कि पीएम मोदी से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की अब वो भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। बता दें, कि प्रेदश अध्यक्ष सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
Big Breaking : बता दें, कि इन दिनों उत्तराखंड में भाजपा ज्वाइन करने वालों की भीड़ लगी हुई है विपक्षी दलों के बड़े बड़े नेता अपनी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे है । हाल ही में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी आज भाजपा में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ले ली. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस के और भी कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए कई स्तर पर पार्टी के नेताओं का दल बदल करने वाले नेताओं से संपर्क हो रहा है दुसरी तरफ कांग्रेस का ये कहना है कि भाजपा दबाव बनाकर नेताओं को पार्टी छोड़ने की बात कहती रही है ।