बढ़ती गर्मी का असर, स्वर्ण मंदिर में घट रही श्रद्धालुओं की संख्या - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

बढ़ती गर्मी का असर, स्वर्ण मंदिर में घट रही श्रद्धालुओं की संख्या

बढ़ती गर्मी का असर स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या पर पड़ रहा है। आम तौर पर, प्रतिदिन 90,000-1,00,000 पर्यटक स्वर्ण मंदिर में दर्शन करते हैं। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह संख्या घटकर आधी हो गई है। बहरहाल, गर्मी से बचने के लिए एसजीपीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं। टूरिस्टों के लिए समय सुबह 4 बजे से रात 11 बजे के बीच है।

स्वर्ण मंदिर के प्रबंधक नरिंदर सिंह ने कहा कि रविवार को छोड़कर, जब स्थानीय श्रद्धालु भी मंदिर में आते हैं, तो बाहरी लोगों की वास्तविक संख्या प्रतिदिन 50,000-55,000 तक कम हो गई है। उनका मानना है कि ऐसा सिर्फ चिलचिलाती गर्मी के कारण है। संगमरमर की परिक्रमा (पथ जो पवित्र तालाब को चारों ओर से घेरता है) पर चलने के लिए साहस की आवश्यकता होती है। इसलिए, एसजीपीसी कर्मचारी और स्वयंसेवक पवित्र कुंड से पानी से भरी बाल्टियाँ चटाई पर डालते रहते हैं।