21st Foundation Day : विकास पथ के पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है उत्तराखंड, 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनेगा

21st Foundation Day : उत्तराखंड राज्य आज अपना 21 वां स्थापना दिवस मना रहा है, इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों और पुलिस के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए करीब 5 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की है।

21st Foundation Day : अपने संबोधन के दौरान सीएम धामी ने कहीं ये अहम बातें

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा। राज्य में सड़कों के सुधारी करण के लिए सरकार लगातार काम कर रही हैं।सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम भी जल्द तेजी पकड़ने वाला है। एयर कनेक्टीविटी के शेत्र में अच्छा काम हो रहा है। देहरादून से टिहरी तक चैनल को भी हरी झंडी मिल गई है । अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की तमाम परियोजनाओं का जिक्र किया ।

ये भी पढ़े : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि