Shahrukh Hide His Face : मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बचते नजर आए शाहरुख, छाते से छुपाया अपना चेहरा, देखें वीडियो

Shahrukh Hide His Face : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान की वजह से लंबे समय से चर्चा में बने हुए थे । बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, गौर करने वाली बात यह है कि मीडिया को देखकर शाहरुख कैमरे से छिपते नजर आए।

Shahrukh Hide His Face : छाते की मदद से मीडिया से बचते नजर आई शाहरुख

शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसमें वह मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं । यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट के कलीना टर्मिनल का बताया जा रहा है । इस वीडियो में शाहरुख छाते की मदद से मीडिया से बचते हुए अपनी कार में बैठते नजर आ रहे हैं । वीडियो में शाहरुख का चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन ये बताया जा रहा है छाते में छुपता शख्स शाहरुख खान ही है।

ये भी पढ़े : विक्की कौशल की दुल्हनिया बनेंगी एक्ट्रेस कटरीना कैफ, राजस्थान की इस जगह में लेंगे सात फेरे!

Shahrukh Hide His Face : वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है । यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान बेटे आर्यन के चलते अपना चेहरा नहीं दिखा रहे हैं । तो वहीं शाहरुख के फैंस का यह कहना है कि किंग खान ने अपनी फिल्म के लुक को छुपाने के लिए छाते से अपना चेहरा छुपाया है ।

वीडियो सौजन्य से – VIRAL BHAYANI