BJP Delhi Helped Uttarakhand : उत्तराखंड में आई प्राकृतिक त्रासदी के बाद केन्द्र सरकार भी लगातार राज्य सरकार का सहयोग कर रही है इसी क्रम में आज दिल्ली भाजपा ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए 20 हजार खाने के पैकेट्स के साथ ही कई और जरूरी सामान प्रभावित लोगों के लिए भिजवाए।
प्रभावितों तक पहुंचाए जाएंगे खाने के पैकेट
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों पूर्व लगातार बारिश से आई आपदा को लेकर राज्य के सहयोग के लिए लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं इसी क्रम में दिल्ली भाजपा भी राज्य की मदद के लिए आगे आई है। बता दें दिल्ली भाजपा द्वारा आज राज्य में आपदा से प्रभावित लोगों के लिए खाने के 20 हजार पैकेट्स के साथ ही कई जरूरी सामान प्रभावितों के लिए भिजवाए हैं।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किया फ़ोन, जाने राज्य के ताजा हालात
खाने से भरे ट्रकों के काफिले को भाजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत कुमार गौतम और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रकों को दिल्ली बीजेपी कार्यालय से रवाना किया गया है जो आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों तक खाना पहुंचाने का काम करेंगे।

BJP Delhi Helped Uttarakhand : केन्द्र सरकार लगातार बनाए हुए है हालातों पर नज़र
बता दें उत्तराखंड में आई इस आपदा को लेकर केन्द्र सरकार राज्य सरकार का पूरा सहयोग कर रही है। जहां बीते कुछ दिनों पूर्व गृह मंत्री ने खुद उत्तराखंड में आकर हालातों का जायज़ा लिया तो वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पूरी तरीके से हालातों पर नज़रे बनाए हुए हैं और सीएम पुष्कर से फोन के माध्यम से जानकारी जुटा रहे हैं।