Dlet trainees in uttrakhand : बारिश भी नहीं तोड़ पाई डायट प्रशिक्षितों के हौंसले, बारिश के बीच 15वें दिन भी जारी रहा धरना

Dlet trainees in uttrakhand : 15 दिनों से नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का हौंसला बारिश भी तोड़ने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है। लगातार हो रही बारिश के बीच भी डायट डीएलएड प्रशिक्षित धरने पर डटे रहे। 6 अगस्त से डायट प्रशिक्षित अपनी 1 सूत्रीय नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में धरने पर डटे हुए हैं। पिछले 2 दिनों से लगातार भारी बारिश के बीच भी प्रशिक्षित पूरे जोश के साथ अपनी मांगों को लेकर छुट्टी होने के दिन रात धरना व क्रमिक अनशन कर रहे हैं।

अवकाश होने के बावजूद किया प्रर्दशन 

आज यानी शुक्रवार को निदेशालय में अवकाश होने के बावजूद भी सभी डाइट प्रशिक्षित एकत्रित होकर सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन  किया। डायट प्रशिक्षित अरुण  का कहना है कि जब तक विभाग कोर्ट में मजबूत पैरवी करके हमारी नियुक्ति का रास्ता साफ नहीं कर देता तब तक हम धरने स्थल पर डटे रहेंगे साथ ही अगर जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो क्रमिक अनशन जल्द ही आमरण अनशन में बदल जाएगा ।

जरुर पढ़े – Man Married To Cobra Snake : थाईलेंड का हैरतअंगेज करने वाला मामला, जहां युवक ने इस वजह से करली कोबरा सांप से शादी

प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी का बयान

Dlet trainees in uttrakhand : प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने आज संघ को सम्बोधित करते हुए आगामी धरना नीतियों के संदर्भ में बताते हुए स्पष्ट किया है कि धरना रक्षा बंधन के दिन भी नहीं अनवरत जारी रहेगा । उसी दिन पोस्टर अभियान कर जन जन तक अपनी बात पहुंचाएंगे।

सचिवालय और निदेशालय स्तर पर प्राथमिक भर्ती से संबंधित कोई भी विधिक कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। डायट डीएलएड के सलाहकार मदन सिंह फर्त्याल ने कहा था कि सरकार पुराने बैच को नियुक्ति नहीं दे पा रही है जबकि नए बैच की काउंसलिंग करा कर प्रशिक्षण शुरू करने को तैयार बैठी हुई है। सरकार को विचार करना चाहिए कि हमें इतने ही युवाओं को प्रशिक्षण कराना चाहिए जितने युवाओं को विभाग में समायोजित किया सकें।सरकार ने हमें विद्यालयों में सेवा देने की जगह दर बदर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़े : उत्तराखण्ड