Modi Calls Up CM Dhami : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर प्रदेश के ताजा हालातों के बारे में जानकारी ली ।
Modi Calls Up CM Dhami : उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मची तबाही से राज्य को काफी नुकसान पहुंचा है । आलम यह है कि अब तक 75 से ज्यादा लोगों की यहां मौत हो चुकी है । इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी को फोन कर राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत व बचाव एवं निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे मे अवगत कराते हुए आपदा प्रभावितो को दी जा रही आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ये भी पढ़े : Truck And Car Collided : सीएम आवास के बाहर ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, 6 लोग घायल
Modi Calls Up CM Dhami : मुख्यमंत्री धामी ने घर – घर जाके जाना लोगो का हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में हुई भारी तबाही को लेकर लगातार पांच दिनों तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे । मुख्यमंत्री ने इस दौरान पीड़ितों का हालचाल जानने के साथ ही उन्हें हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया ।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सहायता राशि के चैक वितरित किए । इसके साथ ही हर जनपद में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश जारी किए ।