Godiyal Allegation On BJP : उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज प्रेस वार्ता की इस प्रेस वार्ता में गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस के कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगाया।
आज यानी सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में सँयुक्त पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया । इस प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि 10 नवंबर को कांग्रेस ने विजय संकल्प शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया था और इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का भव्य तरीके से स्वागत किया जाना था, लेकिन राज्य सरकार ने हमारे कार्यक्रम को बाधित करने के लिए जानबूझकर इस दिन यानी 10 नवंबर को अपना कार्यक्रम रखा ।

ये भी पढ़े : ‘94’ के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, मुख्यमंत्री धामी ने दी जन्मदिन की बधाई —
Godiyal Allegation On BJP : 10 नवंबर को उपवास पर बैठेगें कांग्रेसी
गोदियाल का कहना है कि हमारे कार्यक्रम के दिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जानबूझकर रखा गया है जिसके चलते अब कांग्रेस का विजय संकल्प शंखनाद कार्यक्रम 11 नवंबर को प्रस्तावित किया गया है । इसके साथ ही गणेश गोदियाल ने यह भी बताया कि 10 नवंबर को कांग्रेस राज्य सरकार के इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए कांग्रेसी 10 नवंबर को उपवास पर बैठेगें ।