4 Year Old Boy Died Tragically : निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिर जाने के कारण एक चार वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में बच्चे को टैंक से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
4 Year Old Boy Died Tragically : अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को किया मृत घोषित
रामनगर के मोहल्ला बम्बाघेर स्थित होली चौक के समीप निवासी बॉबी खान के घर के पास में एक मकान निर्माणाधीन है जिसके टैंक में मलबा पड़ा हुआ था। बीते दो दिनों से बारिश के कारण टैंक में पानी भर गया और आज खेलते—खेलते बॉबी खान का 4 वर्षीय बेटा अयान खान टंकी में जा गिरा। बच्चे की जब ढूंढ मची तो उसकी बड़ी बहिन ने टैंक के समीप उसकी चप्पल देखी। वहीं जब टैंक में झांककर देखा तो यान मृत पड़ा था जिसको देखकर परिजनों के होश उड़ गये। आनन फानन में अयान को टैंक से निकालकर संयुक्त चिकिसालय ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़े : उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, 53 को दिया मौका, 17 सीटों पर अभी भी मंथन जारी