Global Outage Problem On Facebook WhatsApp Instagram : फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर ग्लोबल आउटेज की दिक्कत हुई खत्म, सभी प्लेटफार्मस पर रौनक फिर से लौटी

Global Outage Problem On Facebook WhatsApp Instagram : व्हाट्सएप और फेसबुक पर आज के समय में सभी लोग डिपेंड हो गए है ऐसे में जब भी इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर दिक्कत आती है तो लोग परेशान हो जाते हैं ​कुछ ऐसा ही हुआ बीते रोज़ 9 बजे करीब जब फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर जब ये एप आचानक बंद पड़ गए। इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बंद पड़ने पर जहां कई लोगों को दिक्कत हुई तो वहीं इस दिक्कत को दूर करने के लिए लोग अपने फोन को स्वीच आॅफ करते हुए भी दिखाई दिए हालंकि बाद में फेसबुक की तरफ से ही तकनीकी खामी का पता लगने के बाद इसपर मीम की बाढ़ देखने को मिली।

Global Outage Problem On Facebook WhatsApp Instagram

तकनीकी खामी के चलते फेसबुक हुआ था बंद : 

Global Outage Problem On Facebook WhatsApp Instagram : सोशल मीडिया आज के समय में लोगों के मनोरंजन के साथ ही एक दूसरे को जोड़े रखने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है और इन सभी को जोड़े रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म लेकिन बीते रोज़ इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तकनीकी खामी के चलते इन सभी ने काम करना बंद कर दिया। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि इंस्टाग्राम और मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है और फेसबुक में दिक्कत आने के बाद व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम में भी दिक्कत आ गई थी जिसके कारण लोग एक दूसरे को मैसेज करने में असर्मथ दिखे।

Global Outage Problem On Facebook WhatsApp Instagram :

Global Outage Problem On Facebook WhatsApp Instagram

ग्लोबल आउटेज को फेसबुक के मालिक ने किया कन्फर्म : 

Global Outage Problem On Facebook WhatsApp Instagram : वहीं मंगलवार को हुए ग्लोबल आउटेज को कन्फर्म करते हुए सुबह करीब 4.20 पर फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट साझा की। जिसमें उन्होंने ग्लोबल आउटेज के बारे में जिक्र करते हुए लिखा की फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम एक बार फिर से सुचारू हो चुके हैं। उन्होंने सभी यूजर्स से माफी मांगते हुए कहा कि मैं जानता हूं आप लोग हमारी सेवाओं पर कितना भरोसा करते हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि अब तकनीकी खामी को दूर कर दिया गया ​है और हमारी सेवाओं के जरिए आप उन लोगों से जुड़े रहें जिनकी आप केयर करते हैं।

ये भी पढ़ें :  लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या पर आप ने किया प्रदेश व्यापी प्रदर्शन, घटना की सीबीआई जांच की उठाई मांग