Uttrakhand Big Breaking : पुलिस कांस्टेबल और PRD जवान के बीच हुई कहासुनी , हाथापाई में गयी PRD जवान की जान

Uttrakhand Big Breaking : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें की यहां यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी जवान का हेलमेट से सिर फोड़ने मामले में पीआरडी जवान की मौत हो गयी है।

दरअसल आठ जून की रात को पुलिस कांस्टेबल दीपक चन्द्र सिंराई व पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा निवासी कांडी बाड़व अगस्त्यमुनि के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट मार दिया, जिससे पीआरडी जवान के सिर पर गंभीर चोट लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से पीआरडी जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग फिर श्रीनगर और इसके बाद सीधे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. ज्यादा चोट लगने के कारण बीती देर रात पीआरडी जवान ने दम तोड़ दिया है. जानकारी मिल रही है की पीआरडी जवान की मौत के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.