Uttarakhandis trapped in Taliban : अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड वासियों को सकुशल उत्तराखंड लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी दिल्ली में स्थित उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त को पाकिस्तान से वापस आने वाले उत्तराखंड के नागरिकों को लेकर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने स्थानिक आयुक्त को अफगानिस्तान से लौट रहे उत्तराखंड के लोगों को निशुल्क उत्तराखंड पहुंचाने व व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों की सूची स्थानिक आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है।
परिजनों ने लगाई गुहार
वर्तमान में अफगानिस्तान में 150 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं गौर करने वाली बात यह है 150 लोगों में ज्यादातर उत्तराखंड के लोग शामिल है । यह लोग सेना के से रिटायर हैं,बताया जा रहा है सेना से रिटायर यह लोग नौकरी की वजह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रह रहे थे।पाकिस्तान में हालात बिगड़ने के बाद इन लोगों के परिजनों ने राज्य और केंद्र सरकार से यह गुहार लगाई थी कि जल्द से जल्द अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लाया जाए। लोगों द्वारा लगाई गई इस गुहार पर सीएम धामी नेम यह आश्वासन दिया था कि अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों को जल्द सकुशल वापस लाया जाएगा।
Uttarakhandis trapped in Taliban : बता दें कि लंबे समय से तालिबान और अफगानिस्तान के युद्ध के बाद अब अफगानिस्तान में भी तालिबान राज हो गया है लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान राज से पूरी दुनिया खौफजदा है जिसको देखते हुए अब सभी देश अफगानिस्तान से अपनों को वापस अपने वतन लाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं इसी क्रम में उत्तराखंड के कई लोगों को अफगानिस्तान से वापस लाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लगातार प्रयासरत्त है।