Uttarakhand seen on Rajpath : राजपथ पर दिखी उत्तराखंड की सुंदर झांकी, धार्मिक स्थलों का दिखा आलौकिक दृश्य

Uttarakhand seen on Rajpath : उत्तराखंड की झांकी ने इस बार भी राजपथ पर हुई परेड में हिस्सा लिया जिसमें उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के साथ ही टिहरी डैम, डोबरा चांठी पु​ल की आलौकिक छठा भी देखने को मिली जिसने वहां बैठे सभी का मन मोह लिया।

Uttarakhand seen on Rajpath : उत्तराखंडी पहनावे में युवाओं के नृत्य ने बांधा समा

उत्तराखंड के लिए इस बार भी राजपथ पर हुई परेड में गौरवांवित करने वाला पल तब दिखा जब उत्तराखंड की झांकी ने राजपथ पर होने वाली परेड में हिस्सा लिया। इस दौरान उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों से सुसज्जित उत्तराखंड की झांकी बेहद ही आकर्षक ​लग रही थी। झांकी में सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब, डोबरा चांठी पु​ल, टिहरी डैम के साथ ही भगवान बद्रीविशाल के धाम बद्रीधाम का आलौकिक दृश्य देखने को मिला। झांकी के साथ ही उत्तराखंडी पहनावे को धारण किए युवाओं के नृत्य ने भी राजपथ पर समा बांध दिया।

Uttarakhand seen on Rajpath : 12 राज्यों में से हुआ उत्तराखंड की झांकी का चयन

बता दें उत्तराखंड के लिए गौरवांवित करने बात ये भी है कि इस बार उत्तराखंड राज्य की झांकी का चयन 12 राज्यों में से हुआ था ​जिसके बाद भव्य रूप से राजपथ पर उत्तराखंड की सुंदर झांकी निकाली गई। राज्य गठन के बाद से अब तक 13वीं बार उत्तराखंड ने राजपथ पर होने वाली परेड में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़े : 4 वर्षीय बच्चे की टंकी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में शोक की लहर