Uttarakhand Breaking : सीएम धामी ने दवाइयों के रूप में इस्तेमाल होने वाले नशीले पदार्थों के चलन पर रोक लगाने के लिए भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही इस बात पर जोर दिया जाए कि संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई भी की जाए. इसके साथ ही हल्द्वानी और कोटद्वार में बनाये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्रों का संचालन भी जल्द से जल्द शुरू करने की बात सीएम धामी ने कही. प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान के निर्देश भी सीएम धामी ने दिये.पढ़ें- अपने वाहन से स्नो फॉल का आनंद लेने उत्तराखंड आ रहे हैं तो ये खबर पढ़ लें, बर्फ और पाले वाली सड़क पर रहें सावधानdrug free Uttarakhandसीएम धामी ने ग्राम प्रधानों और वार्ड मेंबर्स को दिलाई शपथसीएम धामी ने इस अभियान में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने की बात कही. साथ ही पुलिस, स्वास्थ्य, विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, समाज कल्याण विभाग और जिला स्तर पर जिलाधिकारी को इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा.
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान की बात सीएम धामी ने विशेष रूप से कही. सभी जेलों में ड्रग काउंसलिंग सेंटर बनाने के साथ ही शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा और नशे के नुकसान से जुड़े सब्जेक्ट भी शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये. सीएम धामी ने कहा पुलिस विभाग की ओर से प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और उच्च शिक्षा विभाग में नशा मुक्ति के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाये. प्रदेश के सभी जिलाधिकारी इस बात पर फोकस करें कि उनका जिला सबसे पहले नशा मुक्त हो.