Uttarakhand Breaking : “बिल लाओ इनाम पाओ” योजना के तहत निकल गए लकी ड्रा
जून,जुलाई, अगस्त, सितंबर माह के निकाले गए लकी ड्रा
आठवा, नवा, दसवां, ग्यारवाह लकी ड्रॉ निकाला गया
जून में 30 हजार 868 बिल अपलोड किए जा चुके है
9698 उपभोक्ताओ ने अभी तक की है बिल अपलोड
सबसे ज्यादा टिहरी जिले से बिल अपलोड किए गए
टिहरी के रविंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 128 बिल अपलोड किए है
रिलायंस के ग्राहकों द्वारा 2000 से ज्यादा बिल अपलोड हुए हैं, जबकि 1400 से ज्यादा बिल होटल उपभोक्ताओं के अपलोड किए गए हैं
जुलाई में 25722 बिल अपलोड किए गए है, 8245 उपभोक्ताओं द्वारा बिल अपलोड किए गए हैं
अगस्त में 20 हजार 08 बिल अपलोड हुए, जोकि 6453 उपभोक्ताओं ने अपलोड किए
सितंबर में 14 हजार 25 बिल अपलोड हुए, जोकि 4837 उपभोक्ताओं ने बिल अपलोड किए
1 सितंबर 2022 से “बिल लाओ इनाम पाओ” योजना सरकार द्वारा चलाई गई थी
योजना लागू होने के बाद से अब तक 90 करोड़ मूल्य के बिल अपलोड हो चुके है