Uttarakhand Breaking : अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में एक 14 वर्षीय किशोरी के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर में किशोरी की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उसके परिजन लड़की को अस्पताल ले गए जहां किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले की रहने वाली एक 14 साल की किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे दिखाने बेस अस्पताल पहुंचे. वहां पर किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. लड़की के नाबालिग होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस भी तत्काल अस्पताल पहुंच गई.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.