Uttarakhand Breaking : – शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा देहरादून स्थित कार्यालय में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों कि समीक्षा की। बैठक मे मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों में से अधिकतर कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं लेकिन कई कार्य अभी पूरे नही हुए है…मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली इन्वेसटर्स समिट से पूर्व स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने तथा कार्यों में गुणवत्तापरख तेजी लाने के निर्देश दिये।