Uttarakhand Breaking : हल्द्वानी के बाल संप्रेक्षण गृह की बालिका को बाहर ले जाकर उसका शारीरिक शोषण करवाने वाले दो महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, अब इस मामले का महिला एवं बाल विकास विभाग ने संज्ञान लिया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मामले में शामिल बाल संप्रेक्षण की अनुसेवक और महिला होमगार्ड को निलंबति कर दिया गया है.
बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मामले को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पूरे मामले में आरोपी अनुसेवक दीपा आर्य जिला शरणालय हल्द्वानी को आरोपों के आधार पर तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है, जबकि महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र, हल्द्वानी में होमगार्ड विभाग के माध्यम से तैनात महिला कर्मी को तत्काल प्रभाव से विभाग को वापस किया गया है, जहां विभाग द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.