UPMSP Results 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा। दोपहर 2 बजे 10वीं और शाम 4 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे जिसके चलते आज छात्र—छात्राओं का रिजल्ट जारी होगा। बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी।
सीएम योगी ने जल्द रिजल्ट जारी करने के दिए थे निर्देश
उत्तरप्रदेश में बोर्ड की परिक्षा देने वाले छात्र—छात्राओं का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है और आज बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड के अधिकारियों को जल्दी नतीजे घोषित करने के लिए निर्देश दिए। सीएम ने कहा था कि छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार है और बोर्ड को जल्दी ही नतीजे घोषित करने चाहिए।
UPMSP Results 2022 : इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी इन्हें पहले से तैयार रखें, इसके लिए कैंडिडेट्स को उनका बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर और स्कूल कोड चाहिए होगा जिसकी जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिल जाएगी इसके अलावा यूपी बोर्ड के नतीजे upresults.nic.in और results.upmsp.edu इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकेंगे।