Sushant rakhi : सुशांत के कभी ना खत्म होने के इंतज़ार में रही बहन श्वेता की राखी, इंस्टा पर लिखा ये भावुक पैगाम

Sushant rakhi : देशभर में राखी का त्यौहार आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राखी के इस त्यौहार पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपने भाई सुशांत को याद किया।सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए सुशांत को याद किया। बता दें, कि श्वेता ने अपने इंस्टा अकाउंट सुशांत और अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की श्वेता ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि “ लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे । श्वेता ने अपनी इस लाइन के बाद गुड़ियागुलशन #GudiaGulshan का हैशटैग भी ऐड किया । बता दें कि गुड़िया गुलशन सुशांत और कीर्ति का निकनेम है।

श्वेता द्वारा शेयर की गई सुशांत और उनकी ये फोटो उनके बचपन की है। इस फोटो में सुशांत और श्वेता बेहद खुश नजर आ रहे हैं । इसके साथ ही इस फोटो में सुशांत और श्वेता के बीच भाई बहन कब वह प्यार भी झलकता नजर आ रहा है।श्वेता सिंह के द्वारा अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की इस फोटो को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी भावुक हो गए । श्वेता के साथ सुशांत के फैंस ने भी उन्हें पर किया । श्वेता की इस पोस्ट पर सुशांत के एक फैन ने उन्हें याद करते हुए लिखा कि रूह से जुड़े रिश्तो पर फरिश्तों के पहरे होते हैं, कोशिश कर लो तोड़ने की यह और भी गहरे होते हैं।

जरुर पढ़े : Ranbir kisses Alia : रणवीर कपूर ने किया आलिया भट्ट को किस, फोटो हुई वायरल

सुशांत सिंह राजपूत का फेसबुक अकाउंट हुआ एक्टिव
Sushant rakhi : सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए हुए 1 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है । लेकिन आज भी फैंस के दिलों में सुशांत जिंदा है । सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस अक्सर सुशांत की फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं । ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का फेसबुक अकाउंट एक्टिव हुआ था सुशांत के फेसबुक प्रोफाइल पर उनकी फोटो चेंज की गई थी । सुशांत के फेसबुक अकाउंट की फोटो चेंज होने से उनके फैंस काफी चौक गए थे और सोचने लगे थे कि आखिर कैसे और किसने सुशांत की फेसबुक पिक्चर को चेंज किया । बाद में खबर सामने आई कि सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने उनकी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट की थी ।

ये भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत