Smack Smuggler Arrested In haldwani : हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 500 ग्राम से ज्यादा स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

Smack Smuggler Arrested In haldwani : हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने 512.81 ग्राम स्मैक की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख बताई जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख बताई जा रही स्मैक की कीमत

हल्द्वानी में पुलिस को लंबे समय से स्मैक ​तस्करी की ख़बरें मिल रही है जिसके बाद पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बेल बाबा के समीप चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो लोगों को शक के आधार पर पकड़ा जिनके पास से पुलिस ने 512.81 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख बताई जा रही है। ​

संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामले में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि स्मैक को लेकर पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के बैंक खातों और संपत्ति की जा रही है फिलहाल दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।