Shweta Tiwari Controversies : क्या हुआ था जब अपने बिकनी लुक को लेकर विवादों में घिरी थी श्वेता तिवारी, नहाते वक्त वायरल हुआ था वीडिओ

Shweta Tiwari Controversies : इन दिनों विवादों के घेरे में आई श्वेता तिवारी चर्चा का विषय बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब श्वेता तिवारी किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी हो , इससे पहले भी वह कई बार विवादों के घेरे में आ चुकी है कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी नेशनल टीवी पर बिकनी पहन कर।

Shweta Tiwari Controversies : साल 2009 में भी विवादों में घिरी थी श्वेता

यह बात साल 2009 की है जब श्वेता की ग्लैमरस और बोल्ड इमेज ने सभी को चौंका दिया था बता दें कि श्वेता सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ में बिकनी पहन नहाते हुए नजर आई थी। श्वेता की नेशनल टीवी पर यह तस्वीर देख कर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई थी और उस समय भी काफी विवाद हुआ था।

Shweta Tiwari Controversies : जब वायरल हुआ था श्वेता बिकनी लुक

साल 2009 में रियलिटी शो इस जंगल से मुझे बचाओ की का श्वेता का वो बिकिनी लुक खूब वायरल हुआ था। बिकनी में नहाते हुए श्वेता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसमें उन्हें झरने के नीचे बिकनी पहन नहाते हुए देखा गया था। दरअसल श्वेता को हमेशा से ही लोगों ने साड़ी सूट में देखा था और उनका यह लुक लोगों को पसंद नहीं आया था जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Shweta Tiwari Controversies : अब इस बयान को विवादों में घिरी श्वेता

वही विवादों से ताल्लुक रखने वाली श्वेता तिवारी एक बार फिर से कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई है। इस बार उन्होंने विवादित बयान देकर खुद की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें की श्वेता ने शोस्टॉपर को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कह दिया कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं इसके बाद वह विवादों में घिर गई है इस मामले को लेकर श्वेता तिवारी पर एफ आई आर दर्ज हो चुकी है।

ये भी पढ़े : शहनाज के जन्मदिन पर भाई शाहबाज़ ने शेयर किया बेहद प्यारा वीडिओ