Sainya Dham Nirikshan By CM Dhami : सैन्य धाम निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर, मंत्री गणेश जोशी भी रहे साथ

Sainya Dham Nirikshan By CM Dhami : उत्तराखंड में पांचवे धाम सैन्य धाम के निर्माण को लेकर राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है जिसको लेकर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी सैन्य धाम निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उनके साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।

राज्य सरकार ने सैन्य धाम निर्माण के लिए तैयारियां की तेज़

सैन्य धाम को भव्य और दिव्य बनाने लिए लगातार राज्य के साथ ही केन्द्र सरकार नज़रे बनाए हुए है इसी क्रम में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य धाम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।

Sainya Dham Nirikshan By CM Dhami :

Sainya Dham Nirikshan By CM Dhami : पूरे देश के सैनिकों का स्मरण स्थल होगा सैन्य धाम

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैन्यधाम हमारे पूरे देश के सैनिकों का स्मरण स्थल होगा वहां सब की भावनाएं जुड़ी हैं और सब की आस्था का केंद्र। सीएम पुष्कर ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सैन्य धाम को पांचवे धाम की संज्ञा दी गई है। हमारी सरकार सैन्य धाम को ऐसा धाम बनाना चाहती है जिससे सब की आस्था और विश्वास जुड़ा हो। सीएम धामी ने ये भी कहा कि हमने इस को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की है और किस तरीके से बेहतर कार्य हो सकता है इसको लेकर भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : यशपाल आर्य मामले में कांग्रेस पर कौशिक का कटाक्ष, कहा— जो बोते हैं वही काटते हैं