Road Accident In Chakrata : विकासनगर में सुबह के समय एक यात्री वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 12 से ज्यादा लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कई लोग अभी भी घायल बताए जा रहे है। मौके पर राहत बचाव की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस फंसे लोगों को निकालने में जुट गई है साथ ही घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Road Accident In Chakrata : कई लोग अभी भी खाई में फंसे होने की सूचना
चकराता से विकासनगर की ओर जा रहा यात्रियों से भरा एक वाहन बायला गांव के पास गहरी खाई में गिर गया। हादसे में करीब 12 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है जबकि कई लोग अभी भी खाई में फंसे बताए जा रहे हैं जिनको बाहर निकालने के लिए राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है।
Road Accident In Chakrata : भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने हादसे पर प्रकट किया दुख
दुर्घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपनी फेसबुक में पोस्ट डालकर दुर्घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि चकराता में बयाला गांव में एक घंटे पहले ही त्रासदी हुई। सड़क दुर्घटना में लगभग 15 लोगों की मौत और घायल होने की आशंका है। खोज और बचाव जारी है। वहीं एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया की घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : हैलोवीन पर्व की कैसे हुई शुरूआत और क्यों पहने जाते हैं इस दिन डरावने कपड़े, जानें रोचक तथ्य