Raghav Juyal Apologize : शो में कंटेस्टेंट को अलग अंदाज़ में बुलाना राघव जुयाल को पड़ा महंगा, मांगनी पड़ी माफी

Raghav Juyal Apologize : आपके मुंह से निकली बात कब आपके लिए जंजाल बन जाए यह आप सोच नहीं सकते । ऐसा ही कुछ टीवी जगत के पॉपुलर होस्ट राघव जुयाल के साथ हुआ दरअसल राघव ने डांस शो डांस दीवाने 3 के दौरान कंटेस्टेंट से कुछ ऐसा कह दिया कि बाद में उन्हें माफी तंग तक मांगनी पड़ी ।

Raghav Juyal Apologize : चाइनीस भाषा का  किया इस्तेमाल

राघव जुयाल ने डांस शो डांस दीवाने 3 में आई कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को मंच पर बुलाने के लिए चाइनीस भाषा का इस्तेमाल किया और अपनी बातों के चलते हैं उन्होंने कंटेस्टेंट को मोमो चोमीन कह दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया लोग कहने लगे की राघव ने कंटेस्टेंट को चाइना का मोमो कहा है ।
बड़ी बात यह है कि इस पूरे मामले में असम के चीफ मिनिस्टर ने भी अपनी प्रक्रिया दी है वहीं बाद में राघव जुयाल इस पूरे मामले में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी सफाई दी।

ये भी पढ़े : शादी के बाद अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का शर्मा की पड़ोसी बनेगी कैटरीना कैफ

Raghav Juyal Apologize : राघव जुयाल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बच्ची ने क्रिएटिव्स को यह बताया था कि वह चाइनीस बोल सकती है लेकिन उसका उदाहरण काफी स्पष्ट था वह इसे अपने टैलेंट के तौर पर गिना रही थी कि पूरे शो में हंसी मजाक में इस भाषा को अपने अंदाज में बोल रही थी । शो के अंत में मैंने सोचा कि उसे उसी अंदाज में बोलकर बुला लूंगा और उसे मंच पर इनवाइट करूंगा । शो के अंदर मनोरंजन के लिए ये एक मजाक था और सिर्फ एक छोटी सी क्लिप से मुझे जज करना गलत है।