Lord Surya Worship : हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी देवताओं का उल्लेख है इन देवताओं में 33 कोटि में 8 वसु, 11 रूद्र , 12 आदित्य इंद्र और प्रजापति शामिल है। गौर करने वाली बात यह है 33 करोड़ देवी देवताओं में दो देवता ऐसे हैं जो पृथ्वी पर हर रोज अपने दर्शन देते हैं । इनके बिना पृथ्वी अधूरी है और वह दो देवता है सूर्य और चंद्रमा।
कहां जाता है जब से सृष्टि प्रारंभ हुई तब से लोग सूर्य और चंद्रमा की पूजा करते आ रहे हैं । वेदों और पुराणों में इस बात का उल्लेख मिलता है । इतना ही नहीं महाभारत और रामायण में भी सूर्य की पूजा के महत्व का उल्लेख किया गया है ।
ऐसा माना गया है कि हिंदू धर्म के आराध्य भगवान राम खुद सूर्य देव की पूजा किया करते थे और सूर्य देव को जल अर्पित किया करते थे । इसके साथ ही महाभारत में पांडवों की माता सूर्य देव की भक्त थी। सूर्य देव की पूजा लोग युगो युगो से करते आ रहे हैं और उनकी पूजा करने के उपरांत लोगों पर फल स्वरूप सुर्यदेव की कृपा भी बरसती है ।
वही कलयुग में अधिकतर लोग सूर्य देव को जल अर्पित करने का महत्व नहीं जानते हैं लोग नहीं जानते हैं कि सूर्य देव को जल अर्पित करने मात्र से ही आपको कितने फायदे हो सकते हैं और कितनी बीमारियां भी दूर हो सकती है वही आज अपने इस लेख में हम सूर्य देव को जल अर्पित करने के उन्हीं फायदों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
सूर्य को जल देने से आंखें स्वस्थ रहती है
सूर्य देव को जल चढ़ाना केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि आपको शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखता है । लिहाजा सुबह हर दिन सूर्य को जल चढ़ाने से आपकी आंखें स्वस्थ रहती है । सूर्य को जल देते समय जल पात्र के सिर के सामने रखना चाहिए और गिरते जल को देखना चाहिए कहा जाता है कि ऐसा करने से नेत्र दोष दूर हो जाता है और आपकी आंखों की रोशनी तेज होती है।
सूर्य देव को जल चढ़ाने से मिलती है नौकरी
अगर आप नौकरी के लिए परेशान है तो आप आज और अभी से सूर्य देव को जल चढ़ाना शुरू कर दें । कहते हैं सूर्य देव को जल चढ़ाने से हर इंसान की नौकरी में उन्नति और लाभ होता है इसके अलावा आप में आत्मविश्वास भी बना रहता है ।
Lord Surya Worship : हृदय रोग दूर होते है
सबसे खास बात यह है कि सूर्य को जल चढ़ाने से हृदय रोग की आशंका भी कम होती है । अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आप को सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए यह बेहद फलदाई होता है अगर आप सूर्य को जल देने के साथ रोजाना हृदय स्त्रोत का पाठ करते हैं तो आपका हृदय स्वस्थ बना रहता है।
ये भी पढ़ें : यदी घर में लगाया है तुलसी का पौधा, तो इन नियमों का जरूर करें पालन, वरना लग सकता है दोष
Lord Surya Worship : त्वचा संबंधी रोग दूर होते है
इसके अलावा त्वचा संबंधी रोग से बचाव के लिए भी सूर्य को जल चढ़ाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भगवान श्री कृष्ण के बेटे को कुष्ठ रोग हुआ था तो उनको भी सूर्य की उपासना करने की सलाह दी गई थी।