Latest News From Ramnagar :19 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest News From Ramnagar : रामनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 19 लाख की चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया है।

Latest News From Ramnagar : यहाँ है पूरी जानकारी —

रामनगर के गर्जिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 2 दिसंबर को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमें पुलिस ने 19 लाख रुपए के साथ ही एक कार चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि काशीपुर निवासी राकेश कुमार ने रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि बदमाश द्वारा उसके साथ 2 दिसंबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और के पास से 19 लाख के साथ ही एक कार चोरी की गई थी जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई टीमों का गठन किया क्या और दिल्ली हरिद्वार मेरठ आदि जगहों पर छानबीन शुरू की गई कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से गिरफ्तार कर लिया है।

Latest News From Ramnagar : आरोपी के पास बड़ी संख्या में कैश बरामद

पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 18, 50000 बरामद किए साथ ही उसकी निशानदेही पर काशीपुर से चोरी की गई कार को भी हिरासत में ले लिया है मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया की आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

 ये भी पढ़े : काशीपुर में कोरोना से पहली मौत , स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप