Kejriwal in Kashipur : उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां तेज हो चुकी है । कांग्रेस समेत भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार अपनी घोषणाओं से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है । तमाम राजनीतिक दल व प्रधानमंत्री स्वयं उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के काशीपुर पहुंचे।
Kejriwal in Kashipur : महिलाओं को केजरीवाल की बड़ी सौगात
काशीपुर में अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं को एक बड़ी सौगांत दी है । आपको बता दे कि केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा है कि 18 साल से ऊपर की माताओं बहनों बेटियों को हर महीने ₹1000 खाते में भी जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि एक ही परिवार में हर महिला , चाहे बेटियां हो, मां हो,बहने हो सबको खाते में 1000 रुपए दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े : खटीमा में एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल छठें दिन भी जारी, ये हैं मांगे