Kavad Yatra 2022 : सावन शुरु होने के बाद से ही प्रदेश में कावड़ यात्रा जारी है , वहीं कावड़ यात्रा को लेकर रिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था। साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को कावड़ यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग हेतु समुचित प्रबंध करने तथा कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गए थे।

आदेश अनुसार थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा कांवड यात्रा मार्ग पर अलग- अलग स्थानों पर यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं/ कांवडियों के लिये प्रसाद ( केले ,चना / इलायची) तथा जलपान (नीबू पानी व शर्बत) की व्यवस्था की गयी तथा सभी श्रद्धालुओं को जलपान व प्रसाद वितरित कर उनकी कांवड यात्रा के सफल होने की कामना की। पुलिस द्वारा की गई इस पहल का सभी श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत करते हुए उत्तराखंड पुलिस कि सराहना की