Girl Stabbed in Almora : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने पहले युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी जिसको अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और बाद में सिरफिरे आशिक ने खुद भी नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
एक तरफा प्यार में दिया घटना को अंजाम
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में पागल होकर पहले तो युवती को चाकू से गोदकर मार डाला और बाद में खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दरहसल सोमेश्वर के चनौदा निवासी दीपक सिंह भंडारी एक अंजलि नाम की लड़की से प्रेम करता था कई बार अंजलि को उसने अपने मन की बात बताई लेकिन अंजलि ने साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद दीपक से इंकार बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने खूनी प्यार की ऐसी कहानी रच डाली जिसने सभी को खौफजदा कर दिया।
Girl Stabbed in Almora : चाकूओं से गोदकर युवती को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार गुरूवार को अंजलि के प्यार में पागल दीपक उसके घर पहुंचा जो तीसरी मंजिल पर था। घर पर पहुंचते ही उसने अंजलि को अकेला पाकर अंजलि पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिया जिससे अंजलि के शरीर से काफी खून बहने लगा जिसके बाद दीपक वहां से भाग खड़ा हुआ। वारदात के समय दूसरे कमरे में अंजलि की 85 वर्षीय दादी सोई हुई थी जो मौके पर पहुंची और घर के बाकी सदस्यों को सूचित किया जिसके बाद आनन फानन में अंजलि को पीएचसी सोमेश्वर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया।
ज़हर खाकर खुद भी की आत्महत्या
वहीं अंजलि को मौत की नींद सुलाने के बाद दीपक एक जंगल में पहुंचा जहां उसने विशैला पदार्थ खाकर अपने आप को भी मार डालने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक जहर दीपक के शरीर में फैल चुका था जिस वजह से दीपक की मौत हो गई।
Girl Stabbed in Almora : कॉलेज से शुरू हुई थी एक तरफा प्यार की कहानी
दरहसल दीपक के इस खूनी प्यार की शुरूआत कॉलेज से शुरू हुई जहां अंजलि बीए सेकेंड इयर की पढ़ाई कर रही थी और दीप अंजलि को दिल दे बैठा लेकिन इजहार करने पर अंजलि ने दीपक को साफ इंकार कर दिया लेकिन ये इंकार दीपक को नागवार रहा उसने अंजलि को काफी बार उसके प्यार को स्वीकार करने के लिए कहा लेकिन अंजलि ने साफ इंकार कर दिया। फिर चोट खाए आशिक दीपक ने एक ऐसी खूनी प्रेम कहानी रच डाली जिसने अंजलि को उसके परिवार से हमेशा के लिए दूर कर दिया।
ये भी पढ़ें : crime is an unlawful act punishable by a state or other authority.