वरिष्ठ पत्रकार गौरव गुप्ता को आज दिल्ली में मिली डॉक्टरेट की उपाधि, USA की यूनिवर्सिटी ने दिया पत्रकारिता में विशेष सम्मान - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार गौरव गुप्ता को आज दिल्ली में मिली डॉक्टरेट की उपाधि, USA की यूनिवर्सिटी ने दिया पत्रकारिता में विशेष सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार गौरव गुप्ता को आज दिल्ली में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई।  गौरव गुप्ता पिछले 20 सालों में टीवी पत्रकारिता में कई न्यूज चैनल्स में अहम भूमिका में काम कर चुके हैं.।

गौरव गुप्ता ने…ई.टी.वी चैनल से अपना  शानदार करियर शुरू किया जिसके बाद वो zee news, tv100, india news, news india चैनल में काम कर चुके है। यही नहीं न्यूज इंडिया चैनल में गौरव गुप्ता यूपी और उत्तराखण्ड की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है।


वर्तमान की बात करें तो गौरव गुप्ता देवभूमि पोल खोल समाचार पत्र के सम्पादक है. USA की यूनिवर्सिटी Cedarbrook ने  पत्रकारिता में आज उन्हें दिल्ली में विशेष सम्मान दिया.