Four Eared Cat : सोशल मीडिया पर इन दिनों चार कानो बिल्ली की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है । चार कान वाली बिल्ली ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर ली है ।
Four Eared Cat : देखते ही देखते वायरल हुई मिडाज की तस्वीरें
मिडास नाम की इस बिल्ली के बच्चे को तुर्की में एक महिला ने गोद लिया है । जब महिला ने मिडास की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो देखते ही देखते ये अनोखी बिल्ली की तस्वीरे वायरल हो गई । इतना ही नहीं चार कान वाली बिल्ली के दुनियाभर में लाखों फैंस बन गए हैं ।

Four Eared Cat : 4 महिने है मिडास की उम्र

मिडास की उम्र 4 महीने हैं और वह रूसी नीला मिश्रण है । मिडास देखने में बेहद खूबसूरत है उसके घर पर एक सफेद बालों का एक छोटा सा पैच है जो कि दिल के आकार का है । ये पैच मिडाज की खूबसूरती को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है ।
ये भी पढ़े : हैलोवीन पर्व की कैसे हुई शुरूआत और क्यों पहने जाते हैं इस दिन डरावने कपड़े, जानें रोचक तथ्य
दिन को सोती और रात को जागती है मिडाज

मिडास को गोद लेने वाली महिला का कहना है की पशु चिकित्सक द्वारा मिडाज की जांच की गई थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ है यानी उसे सुनने में कोई दिक्कत नहीं होती है महिला का कहना है कि मैं मिडाज पूरा दिन सोती है और पूरी रात जागती है वह मिजाज से काफी चंचल है और उसे घूमना काफी पसंद है ।