Flying Squirrels Found In Uttarakhand : उत्तराखंड के घने जंगलों में हाल ही में उड़ने वाली गिलहरिया मिली है । खास बात यह है कि जंगलों में एक दो नहीं बल्कि उड़ने वाली गिलहरियो की पूरी 5 प्रजातियां मिली है । उत्तराखंड वन विभाग के रिसर्च विंग द्वारा की गई स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है कि उत्तराखंड में पांच अलग-अलग प्रजातियों की उड़ने वाली गिलहरिया मौजूद है ।
Flying Squirrels Found In Uttarakhand : चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट संजीव चतुर्वेदी ने दी यह जानकारी
उत्तराखंड वन विभाग में रिसर्च विंग के चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट संजीव चतुर्वेदी के मुताबिक इन उड़ने वाली गिलहरियों पर करीब 2 साल से स्टडी चल रही थी । इस स्टडी का मुख्य उद्देश्य यह पता करना था कि उत्तराखंड में कितने प्रकार की गिलहरियां पाई जाती हैं इसके साथ ही स्टडी में यह भी पता करना था कि यह गिलहरियां कैसे रहती है, उन्हें कितना खतरा है, उन्हें बचाने के लिए की नीतियों को अपनाया जाना चाहिए ।
ये भी पढ़े : विश्व में भारत के इस गांव से हुई थी काले जादू की शुरूआत, यहां घर—घर में होता है काला जादू