Corona Update In Uttrakhand : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बरपा रहा है। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आज काशीपुर से एक चिंताजनक खबर सामने आए रही है। खबर मिल रही है कि आज जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज हुई है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं कोरोना मरीज की मौत के बाद सभी आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचते हुए जरूरी जानकारी ली और कोरोना मृत्यु हुए व्यक्ति के दाह संस्कार को जरूरी हिदायत जारी की।
Corona Update In Uttrakhand : 9 जनवरी को कराया था अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति – वार्ड नंबर 18 पक्का कोड काशीपुर निवासी महेश चंद्र को स्थानीय एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। हालांकि तबियत बिगड़ने पर बीती 9 जनवरी के दिन राजकीय अस्पताल काशीपुर से रैपिड टेस्ट पॉजिटिव के चलते मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात यानी 13 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन की पहेली डोज लगने के बाद वापस आई शक्स की खोई आवाज