CM Pushkar Bought Groundnuts : ख​टीमा में रेडी वाले से सीएम पुष्कर ने खरीदी मूंगफली, जानें फिर क्या हुआ

CM Pushkar Bought Groundnuts : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपने सरल स्वभाव का परिचय देते हुए उसी मूंगफली वाले से मूंगफली खरीदी जिससे वो उन दिनों में मूंगफली खरिदा करते थे जब वो विधायक थे।

सीएम के मूंगफली खरीदनें से मूंगफली वाला चिरौंजी लाल हो गया फेमस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को खटीमा दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अपने अच्छे और सरल व्यक्तित्व का ​परिचय देते हुए उसी रेडी वाले से मूंगफली खरीदी जिससे वो सूबे के मुखिया बनने से पहले मूंगफली खरीदा करते थे।

 

CM Pushkar Bought Groundnuts : 

ये भी पढ़ें : पर्यटकों से भरा वाहन गिरा खाई में, 5 लोगों के मरने की मिल रही सूचना

उन्होंने रोड पर चिरौंजी मूंगफली वाले से मूंगफली तो खरिदी ही साथ ही उनसे उनका हालचाल भी जाना जिसके बाद से ही चिरौंजी मूंगफली वाला फेमस हो गया है और खरीददार उसकी रेडी से मूंगफली लेने के लिए भारी मात्रा में आ रहे हैं।

CM Pushkar Bought Groundnuts : चिरौंजी लाल ने सीएम पुष्कर को दिया धन्यवाद

मीडिया से बातचीत में चिरौंजी मूंगफली वाले ने बताया कि विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपनी जनता व आसपास के लोगों को और हमें नहीं भूले हैं इस चीज के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं प्रदेश के मुखिया को बेहद सरल और अच्छे स्वभाव का बताते हुए उन्होंने कहा कि हम धन्यवाद करते हैं कि हमारे प्रदेश का मुखिया ऐसा है जो अपने आसपास के अपने पुराने लोगों को याद रखते हुए चलते हैं चाहे कोई गरीब हो चाहे कोई अमीर हो। बता दें रौंजी लाल मूंगफली वाले का ठेला विधायक पुष्कर सिंह धामी के पूर्व कार्यालय के सामने ही लगता था जिससे वो मूंगफली खरीदा करते थे।