CM Kejriwal in Uttrakhand : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने युवाओं को लुभाने के साथ ही तिरंगा यात्रा में भाग लिया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया साथ ही अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के पक्ष में नारेबाजी की।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आ रहे हैं वैसी ही उत्तराखंड में वीआईवीयों के दौरे शुरू हो गए हैं इसी क्रम में आज आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता शुरू करते ही सबसे पहले देवभूमि की जनता को दंडवत प्रणाम किया और चारधाम यात्रा खोले जाने पर बधाई दी। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा की वो और कर्नल कोठियाल मिलकर, 21 साल की दुर्दशा को 21 महीने में सुधार कर उत्तराखंड नव निर्माण का सपना साकार करेंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने कहा उत्तराखंड को अभी तक कांग्रेस और बीजेपी ने लूटने का काम किया है और उत्तराखंड की भोली भाली जनता के साथ छलावा किया है लेकिन अब उत्तराखंड की जनता के साथ इंसाफ होगा। केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जनता के साथ इंसाफ होगा।
ये भी पढ़े : Pavandeep – Arunita once again : सोनी टीवी पर एक बार फिर से साथ नजर आएगी के पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल की जोड़ी
CM Kejriwal in Uttrakhand : हल्द्वानी में युवाओं के लिए की बड़ी घोषणाएं
हल्द्वानी में युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की जनता का साथ आम आदमी पार्टी को मिलेगा जिसके बाद प्रदेश के हर युवा को रोजगार देना आप की प्राथमिकता होगाी साथ ही रोजगार मिलने तक 5 हजार,हर परिवार से एक बेरोजगार को मासिक भत्ता दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय उत्तराखंड के लोगों के लिए दिए जायेंगे उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 6 महीनों के भीतर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी साथ ही रोजगार पंजीयन के लिए हमारी सरकार जॉब पोर्टल संचालित करेगी, जिसमें जॉब देने और जॉब लेने वालों को आपस में जोड़ा जाएगा और उनको रोजगार मुहैया कराया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने और पलायन रोकने के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जायेगा जिससे युवाओं को रोजगार देने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे।
तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर रहे अरविंद केजरीवाल
बता दें उत्तराखंड में ये अरविंद केजरीवाल का तीसरा दौरा रहा जिसमें उत्तराखंड के लिए केजरीवाल ने जहां पहले दौरे के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की तो वहीं इस बार भी अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की।