BJP Uttarakhand Joining Campaign : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा भी पूरी तरीके से चुनावी मोड़ में ज़र आ रही है इसी क्रम में आज उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया जिसके चलते कई लोगों ने आज भाजपा का दामन थामा।
2017 का इतिहास दौहराने की तैयारी में भाजपा
उत्तराखंड में 2017 का इतिहास दौहराने के लिए भाजपा पूरी तरीके से चुनावी तैयारियों में जुट गई है और आज इसी को लेकर भाजपा ने प्रदेशभर में भाजपा का दायरा और ज्यादा बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जिसके जरिए विभिन्न दलों के कई लोगों ने आज भाजपा का दामन थामकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान 20 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : जसपुर में आयोजित रोजगार मेले में पहुंचे मंत्री यतीश्वरानंद, दीप प्रज्जवलित कर किया मेले का शुभारंभ
BJP Uttarakhand Joining Campaign :
भाजपा के कार्यों से प्रेरित होकर ग्रहण कर रहे सदस्यता— मदन
कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी मुख्यालय देहरादून में किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया और तमाम लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के ऐतिहासिक कार्यों से प्रेरित होकर तमाम नेताओं ने पार्टी का दामन थामा है उन्हें विश्वास हे की तमाम नेता पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे।